







गुरदासपुर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के सीमावर्ती जिलों में तनाव अभी भी बना हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए गुरदासपुर जिले के डीसी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों के 4 स्कूलों को 20 मई तक बंद करने का आदेश दिया है। गांव जोड़ा, सकरी, रामपुर और ठाकुरपुर में स्कूल बंद रहेंगे। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन स्कूलों में 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। इनमें दो स्कूल डेरा बाबा नानक और दो स्कूल दीनानगर के हैं।










