







नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) CBSE Board 12th Result 2025 Out: CBSE ने 12वीं बोर्ड के नतीजे किए जारी कर दिए हैं. इस बार के परिणाम में 91.64 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. जबकि 85.70 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. इस बार 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 87.98% पास हुए हैं और 1.22 लाख स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी. इस बार के परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.










