जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) कुछ समय पहले ही सीजफायर घोषणा के बाद भी पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है। पठानकोट,जालंधर, बठिंडा और अमृतसर सहित पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है। अमृतसर एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन मूवमेंट होने की सूचना है। सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है। फाजिल्का में भी ब्लैकआउट की सूचना है I गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा स्ट्रीट लाइट और घर की लाइट बंद रखने के लिए कहा गया है I


