







जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (अनिल कुमार) हर साल की तरह इस साल भी तोखी पूर्वज अस्थान जठेरे (मटी) का वार्षिक मेला 28 मार्च दिन शुक्रवार को नजदीक संधु पैट्रोल पंप अर्बन एस्टेट फेस-2 जालंधर में शिरोमणि भगत संत नामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के प्रधान डा.ओ. पी. तोखी,भगवान दास तोखी बताया कि हर वर्ष की तरह सर्वप्रथम हवन यज्ञ पूजा अर्चना के उपरांत झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी और भजन संकीर्तन के पश्चात संगत के लिए विशाल लंगर भंडारा लगाया जाएगा I उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की समागम समय पर पहुंचकर समागम की शोभा को बढ़ाए और शिरोमणि भगत संत नामदेव जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें I










