जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) शहीद ए आज़म भगत सिंह,सुखदेव तथा राजगुरु के बलिदान दिवस पर नीमा जालंधर ने लायंस क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस क्लब भवन लाजपत नगर में किया गया I जिसमें पूर्व सांसद सुशील रिंकू मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए I इस शिवर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नीमा पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ अमरजीत सैनी ने बताया कि इस विशेष शिविर में लगभग 70 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया,रिंकू ने सभी रक्तदान करने वालों तथा आयोजकों को बधाई देते हुए आगे भी देश सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया और सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया I इसके साथ ही नीमा पंजाब के प्रधान डॉ. परविंदर बजाज ने बताया कि नीमा पूरे देश में दूसरी संस्थाओं के साथ मिलकर लगभग 2 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है,इसके लिये देश के हर हिस्से में कैंप लगाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है I अंत में नीमा जालंधर के प्रधान डॉ एस पी डालिया ने मुख्य अतिथि तथा सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि हम लोगों की सेवा के कभी भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे I इस अवसर पर डॉ. S P डालिया,डॉ. राजीव धवन,डॉ. वरुण अग्रवाल,डॉ. S S घहोत्रा,डॉ. अमरजीत सैनी,डॉ. परविंदर बजाज, डॉ. रीना कक्कर,डॉ. विशाल भनोट,डॉ. जसलीन सेठी, डॉ. I P सिंह सेठी,डॉ. पुनीत गौतम,डॉ. N K शर्मा,डॉ. P K गूगलानी,डॉ पवन पवन वशिष्ठ,डॉ मुकेश वालिया,डॉ. रीना मल्होत्रा सहित अन्य लोगो ने विशेष रूप से सहयोग दिया I प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा.अमरजीत सैनी का नीमा ने धन्यवाद किया जिन्होने तन मन धन से खूनदान कैंप को सफल बनाया I

