







दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) दिल्ली के वोटर्स ने आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया है. मतगणना के अब तक के रुझान यही बताते हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई सीटों पर अच्छी-खासी बढ़त बना ली है. बीजेपी फिलहाल 40 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. वहीं, 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही AAP के बड़े चेहरे भी हार की ओर हैं. अरविंद केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत AAP के बड़े नेता अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या AAP वापसी कर पाएगी या BJP दिल्ली में नया इतिहास रचती है.










