जालन्धर छावनी पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) देश प्रेम व भक्ति के प्रसार को समर्पित समाज सेवी संस्था नेश्नल मार्टियरज मेमोरियल कमेटी जालन्धर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम बी.डी. आर्य गर्ल्स कालेज, जालन्धर छावनी में 23 जनवरी, 2025 को सुबह 11 बजे करवाया जा रहा है। पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए कमेटी के प्रधान प्रिंसीपल डा. अनूप वत्स व प्रैस सचिव जतिन्द्र कक्कड़ ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में नेताजी के जीवन व स्वाधीनता संग्राम में योगदान बारे व्यक्तव्य, अन्तर स्कूल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर एस. के. सोल, स्टेशन कमांडेंट जालन्धर छावनी मुख्यातिथि रहेंगे, जबकि डा. राजन शर्मा प्रबुद्ध राजनीतिक विश्लेषक, पुनीत भारती शुक्ला सिविल मेंबर जालन्धर छावनी विशिष्ट मेहमान होंगे। कार्यक्रम में नेताजी दवारा गठित आजाद हिन्द फौज के सिपाहियों के पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा