जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के तत्वाधान में एनसीसी कैडेटों द्वारा पंजाब के युवाओं का विदेशों में पलायन और उपाय पर परिचर्चा दोआबा कालेज में कराई गई। परिचर्चा पर दस सीनियर कैडेटों ने भाग लिया।कैडेटों ने पिछले दो दशको से पंजाब से सर्वाधिक युवाओं के पलायन के कारण और सरकार और समाज द्वारा उठाये गये कारगर उपाय पर अपने विचार रखे। परिचर्चा के मुख्य अतिथि कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 2 पंजाब एनसीसी बटालियन और डा प्रदीप भड़ारी प्रिसिपल दोआबा कालेज ने प्रतियोगिता का मूंल्याकन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एनसीसी साईकिल रैली और राष्ट्रीय डिफेन्स एकेडेमी के रोमांचक वीडियो से हुई। सभी प्रतिभागियों ने चार मिनट के अन्तराल में अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि कर्नल जोशी ने युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये ‘मेक इन इंडिया’, ‘वोकल फार लोकल’,‘मेड इन इंडिया’ और शिक्षा को रोजगार से जोड़ने पर बल दिया। विकसित राष्ट्र भारत को ओर उन्मुख हो रहे है और कई उद्योग भारत में स्थापित कर रहे है। भारत विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है जो अगले दो दशकों में विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था होगी। पिछले एक वर्ष में पलायन प्रतिशित में कमी आई हैं। कर्नल विनोद ने एनसीसी की विभिन गतिविधियों और कैम्प मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों को ट्रेकसूट, कमान अधिकारी प्रशंसा पत्र और एनसीसी कॉफी मग से सम्मानित किया। पंजाबियों के पलायन और उपाय परिचर्चा में प्रथम स्थान केडेट सोनाली, दूसरा पुरस्कार सीनियर अंडर अफसर नीतीश और तीसरा पुरस्कार छवी शर्मा को प्राप्त हुआ। उन्हें सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया । कर्नल विनोद जोशी ने प्रिसिंपल दोआबा कालेज द्वारा युवाओं के चहूँमुखी विकास के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत की जयकार के साथ सम्पन् हुआ | मुख्य अतिथि ने जलपान के समय कैडेटों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया |
