चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़) दिन प्रतिदिन हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 28 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ती जा रही है, जिसके रोष स्वरूप किसान 26 दिसंबर को जिला व तहसील स्तर पर धरना व सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे. इसके अलावा किसानों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है.
