जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) जालंधर के माँ अन्नपूर्णा मन्दिर कोट किशन चन्द में आँवला पूजन का वार्षिक कार्तिक मेला 8 नवम्बर से चल रहा है। यह मेला 15 नवम्बर तक चलेगा। मेले में भक्त जन दूर दूर से माँ अन्नपूर्णा मन्दिर में नतमस्तक होने के लिए आते हैं। अपने घर से भोजन बना कर लाते हैं। अन्नपूर्णा मन्दिर में माता को मस्तक नवा कर जोतें जला कर,आँवले की पूजा करते हैं आँवले के वृक्ष में भगवान विष्णु निवास करते हैं। आंवले के रूप में भगवान विष्णु की ही पूजा की जाती है। आंवले की पूजा के पश्चात भक्त जन आंवले की छाया में बैठकर भोजन करते हैं। ऐसा करने से वर्ष भर के अन्न के विकार समाप्त हो जाते हैं। माँ अन्नपूर्णा के सानिध्य में आँवले की छाया में भोजन करने से भोजन अमृत तुल्य हो जाता है। मेले के दिनों में मन्दिर में महा आरती की जाती है। नगर के भिन्न-भिन्न भागों से भक्त जन माता का आशीर्वाद लेने के लिए इस पावन पर्व अवसर पर माँ अन्नपूर्णा के चरणों में नतमस्तक हुए। कन्या महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्या श्रीमती आतिमा शर्मा जी विशेष रूप से माँ अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त करने मन्दिर में पधारीं मन्दिर प्रबंधक कमेटी ने माता की चुनरी ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया। इन दिनों में व्रत, जप और दान का बहुत महत्व है आज मन्दिर में श्रीमती कंचन मदान एण्ड पार्टी ने प्रभु का गुणगान किया। आज सारा दिन भक्तों का तांता लगा रहा। लम्बी लम्बी कतारों में लग कर माँ अन्नपूर्णा के दर्शन किए। आँवला पूजन मेला 15 नवम्बर तक चलेगा। 15 नवम्बर को दीप दान के पश्चात मेला सम्पन्न हो जाएगा ।आज भक्तों की भारी भीड़ के कारण जोडों की संभाल के लिए अधिक सेवादारों की आवश्कता थी अतः उसके लिए रणजीत सिंह, प्यारे लाल, प्रदीप कुमार, वीरेन्द्र भल्ला , नमिश, मयंक, वेदांत, गोलू,अनिकेत, गणेश ,आदि ने यह सेवा बहुत अच्छी तरह से निभाई। मन्दिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान डा.अनिल ज्योति, श्री प्रवीण महाजन, श्री विपन उप्पल, श्री राजेश शर्मा, डा. राजेश ज्योति,पं. राकेश शर्मा,श्री राकेश बाहरी, श्री नरेन्द्र पुरी, श्री राजेश नोना, राघव ज्योति,श्री राजेन्द्र ज्योति, श्री अश्विनी हाण्डा, विपन ज्योति, श्री लक्की कपिला, श्री हितेंद्र कपूर, श्री बलवीर ज्योति, श्री गोपाल कृष्ण सोनी, श्री राकेश वैद , श्री ईश चोपड़ा, श्री पंकज ज्योति, श्री प्रदीप शर्मा, श्री देवेन्द्र कालिया, श्री सांवरा खिंदरिया , श्री हरपाल सिंह, श्री कर्ण कौड़ा, श्री कमल धीर, श्री मती प्रवीण ज्योति, श्री मती कान्ता पराशर, श्रीमती शिवाली बाहरी, श्रीमती अनु शर्मा, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती रूपा शर्मा, श्रीमती नीरु शर्मा, श्रीमती रेखा उप्पल, श्रीमती प्रवीण उप्पल, श्रीमती रजनी सलवान तथा महिला संकीर्तन मण्डल की सदस्य उपस्थित थीं।