नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) कुछ समय पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद तेजिंदर सिंह बिट्टू ने हाल ही में पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और कुछ समय बाद ही बीजेपी का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने तेजिंदर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उनकी जॉइनिंग विनोद तावड़े ने करवाई.जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान बीजेपी कार्यालय में अश्विनी वैष्णव, सुशील कुमार उर्फ रिंकू और विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. इसके अलावा, चौधरी करमजीत कौर ने भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें, करमजीत कौर कांग्रेस के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि, मौजूदा समय में वह कांग्रेस से नाराज बताई जा रही थीं.
