नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तैयार रहे हैं वैसे ही राजनीतिक पार्टियों का इधर से उधर जाना तेज हो चुका है ऐसा ही एक मामला अभी सामने आया है करीब एक दर्जन से ज्यादा पार्षदों ने बीजेपी जॉइन कर ली है। उक्त पार्षद जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के लिंक में थे। चंडीगढ़ में पार्षदों को रिंकू ने बीजेपी में शामिल करवाया। बता दें कि उक्त जॉइंन से पहले शहर से बाहर एक प्राइवेट प्लेस पर सभी की मीटिंग करवाई गई थी। जिसके बाद रविवाद को चंडीगढ़ में जॉइनिंग करवा ली गई। बता दें कि रिंकू और अंगुराल बीते दिन आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।जानकारी के अनुसार, रिंकू और अंगुराल के बीजेपी में शामिल होते ही पूरे शहर में उन्होंने अपने साथी नेताओं के साथ बातचीत शुरू कर दी थी,जिसके बाद कल यानी शनिवार कोमीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया। बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में ज्यादातर AAP-कांग्रेसी पार्षद हैं, जोकि अपने एरिया में काफी पैठ रखते है। इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव में काफी फायदा होगा। मिली जानकारी के अनुसार उक्त पार्षद बीजेपी में शामिल होने के लिए सुबह ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए थे। बता दें कि मीटिंग को काफी प्राइवेट रखा गया था, जिससे किसी विपक्षी नेता को उसकी भनक न लगे। गौरतलब है कि की आने वाले दिनों में ऐसी कई मामले आने वाले दिनों में और भी देखे जा सकते है I
