




जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) हर साल की तरह इस साल भी गौ अष्टमी पर्व के उपलक्ष में गौ माता के जयकारों से श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला कमेटी (रजि) बस्ती गुजा जालंधर गूंज उठा, सुबह से ही क्षेत्र वासी गौ माता से आशीर्वाद लेने के लिए आने शुरू हो गए थे और यह कार्यक्रम सुबह से लेकर रात्रि गौ माता की इच्छा तक चला सुबह हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें गौशाला प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों ने क्षेत्र वासियो की मंगल कामना करते हुए हवन यज्ञ में अपनी पत्नियों के साथ भाग लिया सुमित कपूर दीपक धीर और सभी साथियों द्वारा गौ माता का गुणगान किया गया जो दोपहर तक चला पंडित जी द्वारा सभी आए हुए अतिथियों से गौ माता का विधि पूर्वक पूजन करवाया शाम को मुख्य अतिथि अशोक मित्तल वाइस चांसलर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी मेंबर पार्लियामेंट और अभिनव चोपड़ा सुपुत्र अविनाश चोपड़ा संपादक हिंद समाचार ग्रुप जालंधर रविंद्र धीर कन्वीनर खेल उद्योग संघ विशेष रूप से गौ माता की पूजा करके आशीर्वाद लिया I इनके अलावा सुखविंदर सिंह राजपाल यूथ अकाली दल अध्यक्ष स्व. राजेंद्र कपूर वैध के परिवार के सभी सदस्य कुमुद शर्मा श्री राम लीला दशहरा कमेटी पुडा ग्राउंड जालंधर निरंकारी बब्बू बजाज गौरव पाहवा शिव दुर्गा मंदिर से नवकुंद्र बाबा जैरथ रोटरी क्लब इंटरनेशनल से बृजेश सिंगला परिवार सहित मैडम एरी इनकम टैक्स ऑफिसर श्री राम भवन वेलफेयर सोसाइटी से अशोक चड्डा,ओम प्रकाश चेतल समाज सेवक एवं श्री सत्य साइन सेवा संस्थान पंजाब चैप्टर के ट्रस्टी तरविंदर सोई और बहुत से शहर के गणमान्य इस अवसर पर गौ माता का आशीर्वाद लेने के लिए उपस्थित थे I इस अवसर पर जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राज राजा, भाजपा युवा नेता रॉबिन सांपला सहित अन्य गण मन व्यक्तियों ने उपस्थित गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया I गौशाला प्रबंधक कमेटी की तरफ से लकी मल्होत्रा अध्यक्ष दविंदर अरोड़ा कार्यक्रम प्रबंधक राणा नयर विशु महाजन ब्रह्म स्वरूप महामंत्री बाल किशन मैनी कोषाध्यक्ष तरविंदर सोई रमेश विज मोहित सरीन मुकेश विनायक पवन मल्होत्रा साहिल गुप्ता भीमसेन मेहंदीरता प्रदीप महाजन नवदीप महाजन साधुराम कालिया राकेश सोढ़ी गुलशन शर्मा गोवर्धन पुरी अजय अग्रवाल उनके प्रकाश शर्मा सुभाष पुरी जी किशन लाल चुघ सतनाम सिंह डीसी और अन्य सभी साथी आए हुए गणमान्य का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे I अशोक मित्तल ने गौशाला प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्होंने अपनी ओर से गौशाला के निर्माण में अपने सरकारी फंड में से ₹10 लाख देने की घोषणा की और निजी तौर पर भी अपने परिवार की ओर से बहुत बड़ा योगदान दिया I अविनव चोपड़ा ने अपनी ओर से अपने परिवार की ओर से अपने सारे हिंद समाचार ग्रुप की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को इस पुनीत कार्य में शामिल होकर गौ माता का आशीर्वाद लेने के लिए बधाई दी I
