नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) दिवाली के एक दिन बाद, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पंजाब सहित अन्य राज्यों के कुछ हिस्सों में हवा में धुंध और हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह दृश्यता काफी कम हो गई I रविवार की रात दिवाली उत्सव के धुएं से दृश्यता स्तर में गिरावट आई है I गौरतलब हर साल की तरह इस साल भी देशभर में बेहद पटाखे चलने से हवा में जहर घुल गया है I दिवाली की रात को हवा एक बार फिर बिगड़ने लगी है