जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) देर रात जालंधर में फिर फायरिंग हुई है, करते हुए की कुछ दिनों से लगातार जालंधर में गोलियां चलना का सिलसिला आम हो गया है I ऐसा ही एक मामला थाना लाबडां के अंतर्गत आते अली चक गांव में गोली चलने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कार सवार युवकों पर ताबड़ तोड़ गोलियां चला दी और घटना के दौरान तीन युवक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया,जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में अस्पतालो में पहुंचाया है । पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो पक्षों में क्रॉस फायरिंग हुई है जिसमें युवक घायल हुए हैं। प्रथम जांच में दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते यह घटना घटी है घायल युवक की पहचान करना मनिंदर सिंह के रूप में हुई है I पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पुरे मामले से पर्दा उठाएगी I