

इसराइल (पंजाब दैनिक न्यूज़) इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग छिड़ गई है. फिलिस्तीन ने जहां इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागे तो इसके जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू कर दिया है. फिजाओं में बारूद की गंध और सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं.इसराइल पर फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास की ओर से रॉकेट से किए गए भारी हमले में 40 इसराइली नागरिकों की मौत हुई है और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं.कुछ अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, हमास ने कई इसराइली सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है और उन्हें बंधक बनाकर गज़ा पट्टी ले गए हैं.उधर, स्थानीय फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि गज़ा में हुए इसराइल के हमले में 161 लोगों की मौत हुई है और करीब एक हज़ार लोग घायल हुए हैं.इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ”ये जंग है और ये जंग हम जीतेंगे. हमारे दुश्मनों को इसकी ऐसी कीमत चुकानी होगी, जिसके बारे में उनको पता भी नहीं होगा.”उधर इसराइल में भारतीय एंबेसी ने एक एडवाइज़री जारी कर कहा है, “इसराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इसराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.”
