अमृतसर (पंजाब दैनिक न्यूज़)
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा एन.सी.सी. फर्स्ट पंजाब बटालियन के सहयोग से वॉर मेमोरियल में स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए शहर में बड़े पैमाने पर श्रमदान अभियान चलाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने श्रमदान से पहले अपने आसपास साफ-सफाई रखने की शपथ ली।इस मौके पर संबोधित करते हुए सूबेदार गुरनाम सिंह ने कहा कि धर्म ग्रंथों में हवा, पानी और धरती का महत्व बताया गया है, इसलिए हमें एक अच्छा नागरिक बनकर स्वच्छता पर पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग बंद करते हुए कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए। गुरनाम सिंह ने कहा कि विकसित देश साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं और हमारे देश में भी सरकार के साथ-साथ लोगों को ऐसी पहल करनी होगी।इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, अमृतसर के प्रमुख गुरमीत सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया था। पिछले 9 वर्षों में स्वच्छ भारत एक बड़ा अभियान बन गया है, साथ ही उन्होंने इस अभियान को जन आंदोलन बनाकर सफल बनाने की अपील की।मंच से संबोधित करते हुए एन.सी.सी अधिकारी सुखपाल सिंह संधू ने कहा कि चारों कोनों को स्वच्छ रखने के लिए हर देशवासी को आगे आना होगा। उन्होंने लोगों से इस अभियान में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को सड़कों पर फेंकने के बजाय कूड़ेदान में फेंकना चाहिए।इस दौरान श्रमदान में भाग लेने वालों को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं आजीविका परियोजना का भ्रमण भी कराया गया और प्लास्टिक को रिसाइकल करने के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्कूल ऑफ एमिनेंस, छेहरटा को कूड़ेदान भी भेंट किए।कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक के ज़रिए स्वच्छता को जीवन का हिस्सा कैसे बनाया जाए, इसे रोमांचक तरीके से समझाया गया। बहरहाल, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्वच्छता संबंधी आयोजित ये कार्यक्रम सफल रहा और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देकर एक नई ऊर्जा का संचार कर गया।