नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून 2023 को टमाटर का अधिकतम थोक रेट 720 रुपये प्रति क्विंटल (7.20 रुपये प्रति किलो) था, जो दिल्ली की आजादपुर मंडी में 24 जून तक 5200 रुपये प्रति क्विंटल (52 रुपये प्रति किलो) तक पहुंच गया था. वहीं अब इसकी कीमत दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है.देश में टमाटर (Tomato) पर महंगाई फिलहाल सबसे गर्म मुद्दा बना हुआ है. महीनेभर पहले 5-7 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकने वाला ये टमाटर आज देश के कई बड़े शहरों में 100 रुपये से भी महंगा बिक रहा है. आलू, प्याज और टमाटर ऐसी सब्जियां हैं, जो लगभग हर किसी की रसोई में रोजाना इस्तेमाल में लाई जाती हैं. लेकिन टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में बेतहाशा तेजी ने रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है. दिल्ली-गाजियाबाद, जयपुर-भोपाल-इंदौर, रायपुर या पटना और या फिर कानपुर-लखनऊ सभी जगह ये लोगों की पहुंच से दूर नजर आ रहा है. राजधानी दिल्ली में जहां टमाटर (Tomato Price In Delhi) 100 से 110 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है, तो वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर में इसकी कीमत (Tomato Price In Gaziabad) 120 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. शहर के पॉश इलाकों और हाईराइज सोसाइटियों के आस-पास 120 रुपये किलो बिक रहे टमाटर से लोग हैरान हैं. लोग इस उम्मीद में टमाटर खरीदने से अभी बचते नजर आ रहे हैं, कि आनमे वाले दिनों में कीमतें कम हो जाएंगी. यहां बता दें हफ्तेभर पहले भी इसकी कीमत बाजारों में होलसेल और रिटेल में 35 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के आस-पास थीं, लेकिन अब ये दोगुने से ज्यादा बढ़ चुकी हैं. 
