बटाला ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब के बटाला से बड़ी खबर सामने आ रही है I गुरदासपुर के बटाला के सिटी रोड पर शिवसेना समाजवादी संगठन के मंत्री राजीव महाजन की दुकान नीलम टीवी सेंटर पर दो अज्ञात हमलावारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमलावरों ने गोलियां चला कर तीन लोगों को घायल कर दिया और फरार हो गए। घायलों में राजीव महाजन, अनिल महाजन और राजीव गुप्ता का बेटा मानव शामिल है। तीनों घायलों का बटाला के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लिए ले जाया गया है।सिटी रोड पर नीलम टीवी सेंटर पर दोपहर एक युवक LCD खरीदने के लिए अया और एलसीडी का दाम पूछ कर वापिस चला गया। जबकि कुछ ही देर बाद उसी युवक के साथ एक अन्य युवक आया और आते ही दोनों ने करीब 12 गोलियां सीधे चला दी। जिस दौरान दुकान में बैठे तीन लोग घायल हो गए।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी देखने शुरू कर दिए हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि, अभी तक फायरिंग करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है I
