जालंधर ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ओर से कक्षा 10वीं के लिए बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं पंजाब पब्लिक स्कूल मोहल्ला कोर्ट जालंधर का रिजल्ट प्रतिशत 100 फीसदी रहा I जिसमे रिद्धिमा ने स्कूल के 46 स्टूडेंट में से पहला स्थान हासिल किया I चेयरमैन गीत रतनवीर सिंह खैरा रिद्धिमा का मुंह मीठा कराकर उसे बधाई दी और बाकी बच्चों को भी रिद्धिमा की तरह अच्छे नंबर लाकर पढ़ने के लिए उत्साहित किया Iप्रिंसिपल परमिंदर कौर स्कूल स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया, जिन की कड़ी मेहनत से बच्चों को पढ़ाया और बच्चों का मार्गदर्शन किया I जिसके चलते सभी बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हुए हैं I पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए चेयरमैन गीत रतनवीर सिंह खैहरा ने अध्यक्ष अमरजीत कौर,प्रिंसिपल परमिंदर कौर और स्कूल स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया जिनकी मेहनत से नौवीं क्लास 12वीं क्लास सभी बच्चे इतने अच्छे अंक लेकर पास हुए हैं I इस दौरान सभी पास हुए छात्रों को पुरस्कृत किया गया I विद्यार्थियों ने स्कूल पहुंचकर अध्यापकों के साथ पास होने की खुशी मनाई। अध्यापकों, अभिभावकों ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।इस दौरान स्कूलों में जश्न का माहौल रहा।यदि जिले के की बात की जाए तो सभी स्कूलों का परिणाम ठीक रहा। ऐसे में स्कूल प्रबंधन, स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों में खुशी व उत्साह है।
