अमृतसर ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब के अमृतसर जिले में गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमृतसर के गांव सठियाला में गोपी घनशाम पुरिया ग्रुप से जुड़े गैंग के सदस्यों ने जरनैल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे. चारों बदमाश जरनैल सिंह की हत्या कर मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार वारदात के समय जरनैल सिंह अपने गांव में अपने घर पर ही था. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
