




चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) जालंधर सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की एक विशेष बैठक चंडीगढ़ पंजाब भवन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देश अनुसार लोकल बॉडी मिनिस्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में चीफ सेक्टरी पंजाब और जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के उच्च अधिकारीयों व सोसायटी अध्यक्ष मुकेश वर्मा,महासचिव जसजीत सिंह चोपड़ा,आर्थिक सलाहकार हरीश कुमार मल्होत्रा आदि शामिल हुए। डेवलपमेंट सोसाइटी की तरफ से एक मांग पत्र जो पिछले समय 4 मई 2023 को स्थानीय होटल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ बैठक जालंधर के केंद्रीय हलका विधायक रमन अरोड़ा ने सूर्या एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी के मेंबरों के साथ करवाई थी,उस बैठक में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने सोसाइटी मेंबरों को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही अगली बैठक चीफ सेक्टरी व निकाय मंत्री इंद्रजीत सिंह के साथ करवा कर इस मसले का हल करवाया जाएगा। आज चंडीगढ़ में पंजाब भवन सेक्टर 3 में बैठक करवाई गई। सोसाइटी मेंबरों ने मांग पत्र द्वारा अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। जिसमें सबसे प्रमुख समस्या इन्हासमेंट जो कि पिछले काफी समय से सूर्य एनक्लेव निवासियों का प्रमुख मुद्दा है और साथ ही बाकी समस्याएं जैसे कम्युनिटी हॉल, ग्रीन पार्क, गैस पाइपलाइन इत्यादि। इन सभी समस्याओं को सुनने के पश्चात निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर ने समाधान जल्द से जल्द करवाने के दिशा निर्देश जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सरदार जगतार सिंह सिंह सघेड़ा और संबंधित अधिकारियों को इन्हासमेंट पर जल्द ही ओ. टी. एस स्कीम लाकर सूर्य एनक्लेव निवासियों को बड़ा लाभ देने का भरोसा सोसाइटी मेंबरों को दिया। हम इस बैठक में हमारी बातो, मुद्दों को इतनी अच्छी तरह से सुना गया और इसे हल करने का भरोसा दिलाया गया। हम पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान,निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर का और हमारे सेंट्रल हल्का विधायक रमन अरोड़ा एवं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और यह उम्मीद करते हैं पंजाब सरकार जल्द ही ओ.टी.एस स्कीम लाकर सूर्य एनक्लेव निवासियों को बड़ी राहत देकर अपना वादा जो इलेक्शन से पहले पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया था। उसे पूरा पूरा करने का भरोसा मिला,सभी मेंबरों ने इस फैसले का स्वागत किया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष मुकेश वर्मा, महासचिव जगजीत सिंह चोपड़ा कोषाध्यक्ष हरीश कुमार मल्होत्रा पंजाब भवन चंडीगढ़ की बैठक उपस्थित थे।


