



नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार एफपीओ बना रही है, स्वयं सहायता समूहों को लाखों-करोड़ की मदद दे रही है. स्टोरेज कैपेसिटी का विस्तार कर रही है. जिससे गांव के युवाओं के लिए गांव में ही रोजगार के अवसर बन रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित चौथे राष्ट्रीय रोजगार मेले में बृहस्पतिवार को लगभग 71 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए. मोदी ने कहा कि विकसित भारत की संकल्प सिद्धि के लिए हमारी सरकार, युवाओं की प्रतिभा व ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. कल ही, मध्य प्रदेश में 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए. ये राष्ट्रीय रोजगार मेला भी युवाओं के प्रति हमारे कमिटमेंट का प्रमाण है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जबलपुर में मेले में अतिथि थे, जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम हो रहा है. रोजगार बढ़ाने में कृषि क्षेत्र का भी अहम योगदान है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत, दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत को दुनिया एक ‘ब्राइट स्पाट’ के तौर पर देख रही है. नई नीति व रणनीति ने देश में नई संभावनाओं व नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं. पहले की रिएक्टिव एप्रोच के बजाय 2014 के बाद से भारत ने प्रो-एक्टिव एप्रोच अपनाई है, नतीजतन 21वीं सदी का ये तीसरा दशक,रोजगार-स्वरोजगार के वो अवसर पैदा कर रहा है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. आज युवाओं के सामने कई ऐसे सेक्टर्स खुल गए हैं, जो 10 साल पहले उपलब्ध तक नहीं थे. 
