


जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) हर बार की तरह इस बार भी जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने तैनात एएसआई कुलदीप सिंह द्वारा मुस्तैदी से ड्यूटी करने के दौरान सड़क पर गिरे हुए पर्स को छानबीन करते हुए असल मालिक को सौंपा गया I जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने सतलुज चौक नजदीक बस स्टैंड सड़क पर गिरे मिले पर्स को इमानदारी दिखाते हुए ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने लौटा दिया। ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि जब उन्हें पर्स मिला तो सिंह आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लेकर उन्होंने कॉल किया तो पता लगा कि पर्स जिस युवती का था, वह निजी अस्पताल में काम करती है। पर्स में पहचान पत्र, ए.टी.एम. कार्ड और 1100 रुपए थे। ए. एस. आई. कुलदीप सिंह ने लड़की को बुला कर उसका पर्स लौटा दिया। लड़की ने ए.एस.आई. कुलदीप सिंह का धन्यवाद किया और बताया कि वह कुछ समय पहले ही जालंधर शिफ्ट हुई थी और अगर पर्स न मिलता तो उसे काफी परेशानी उठानी पड़ती। गौरतलब है कि इससे पहले कई बार एएसआई कुलदीप सिंह और उनकी टीम की तरफ से मोबाइल फोन व नोटों से भरे हुए पर्स लोगों को वापस किए गए हैं I 

