
जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब सरकार द्वारा पुराने फायरमैनों को नजरअंदाज़ कर सीधी भर्ती व सफाई सेवकों की अन्य समस्याओं को लेकर पंजाब सफाई मजदूर फैडरेशन व फायर ब्रिगेड यूनियन द्वारा PAP चौक जालंधर में धरना शुरू हो गया है । फैडरेशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम सरकार की धक्केशाही को किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं करेंगे।इसके समर्थन में भावाधस के सुभाष सोंधी व डा. बी आर अम्बेडकर एकता मंच के ललित बब्बू भी आ गए हैं। जानकारी अनुसार कल का जाम शहर से बाहर जाने वाले यात्रियों को परेशान कर सकता है। इसलिए शहर से बाहर जाने वाले राहगीर सावधान हो कर घर से निकलें की अपील की है 

