


ऊना (पंजाब दैनिक न्यूज़) हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों का कायाकल्प करने जा रही है। इसके लिए प्रदेश के आलाधिकारियों को दक्षिण भारत के मंदिरों (Temples of South India) के भ्रमण पर भेजा जाएगा, ताकि अधिकारी मंदिरों की व्यवस्था को समझकर उन्हें हिमाचल के मंदिरों में भी लागू कर सके। यह बात हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने ऊना जिला मुख्यालय से सटे कोटला खुर्द स्थित कन्या कॉलेज में आयोजित हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के वार्षिक अधिवेशन में कही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों का कायाकल्प करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर से इस योजना की शुरुआत की जा रही है। चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल वैष्णों देवी (Vaishno Devi) की तर्ज पर तैयार किया जाएगा
