


चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन 2023 (chandigarh mayor election live): चंडीगढ़ में आज (17 जनवरी) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनूप गुप्ता नए मेयर बन गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी जसबीर सिंह लाड्डी को एक वोट से मात दे दी है। जसबीर सिंह को 14 वोट मिले है, तो वहीं अनूप गुप्ता को 15 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस और अकाली दल ने इस चुनाव में भाग नहीं लिया। ऐसे में BJP और AAP के बीच सीधी जंग देखने को मिली।भाजपा के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं। उन्होंने आप के जसबीर सिंह लाड्डी को मात दी। जसबीर सिंह को 14 वोट मिले, वहीं अनूप गुप्ता को 15 वोट मिले।चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सांसद किरण खेर ने अपना वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद सांसद किरण खेर ने जय श्री राम का नारा लगाया।कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पार्षद मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में अब भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर होगी।

