जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, गुरुवार के दिन देर रात जालंधर बस स्टैंड के समीर गोलियां चलने की खबर है। कहा जा रहा है कि कुछ ट्रैवल एजेंट पार्टी करके बाहर आए थे। वहां पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद गोलियां चलं गई। इस दौरान एक युवक के मरने की खबर है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।वही कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के कहनां है कि जिसके गोली लगी है उसने दम तोड़ दिया है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी ने नही की है।


जानकारी प्राप्त हुई है की शराब पीने के बाद अरमान ट्रेवल्स के कारिंदो और ऑटो ड्राइवरों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद गोलियां चलाई गई.,मौके पर मॉडल टाउन के ACP व थाना-6 के प्रभारी पहुंच चुके है। इलाके की CCTV खंगाली जा रही है।
