जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस का पूरा जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जिसमें एक्शन, रोमांस और रहस्य तीनों ही हैं।साल की तरह इस साल भी माइंड ट्रैक कॉलेज बस्ती शेख जालंधर के चेयरमैन तथा सेक्टरी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी गीत रतन खैहरा की तरफ से पूरे स्टाफ के सहयोग से नेताजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए I पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए खैहरा ने कहा 18 अगस्त 1945 के बाद का सुभाषचन्द्र बोस का जीवन और मृत्यु आज तक अनसुलझा रहस्य बना हुआ है, वह आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। खैहरा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस देश की आजादी के लिए लड़ने वाले असल जिंदगी के हीरो थे। जिन्होंने अंग्रेजों की गुलामी न स्वीकारते हुए आजाद हिंद फौज का गठन किया। सुभाष चंद्र बोस ने दिया था ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा दिया था I इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टॉफ व छात्र उपस्थित थे I
