







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) आदर्श नगर चौपाटी के नजदीक भारी पुलिस फोर्स द्वारा एक दुकान LONDON WEARS MENS & WOMEN में रेड कर दुकानदार को हिरासत में लेने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रैप लगाकर फिल्मी स्टाइल में दुकानदार को राउंडअप किया है। मौके पर एसटीएफ फोर्स के मुलाजिम तैनात बताए जा रहे हैं। फिलहाल कोई भी मुलाजिम इस कार्रवाई के प्रति जानकारी देने से इंकार कर रहा है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकानदार को गाड़ी में बैठा कर ले जाया गया है। जल्द ही इस पूरे मामले पर पर्दा उठ जाएगा I










