चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब सरकार ने कालोनाइजरों और कामर्शियल इमारत बनवाने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। अब इन्हें चेंज आफ लैंड यूज (CLU) के लिए चंडीगढ़ का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। बल्कि अब सीएलयू नगर निगम के दफ्तर में हो सकेंगे।पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीनियर टाउन प्लानर (STP) की रिपोर्ट पर नगर निगम के कमिश्नर और एडीसी (अर्बन डेवलेपमेंट) स्थानीय स्तर पर चेंज आफ लैंड यूज यानि सीएलयू कर सकते हैं। सरकार के इस फैसले से एसटीपी की पावर बढ़ गई है I
