

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) लंबे समय से धार्मिक,सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में भाग ले रहे रजनीश सहगल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई I भारत विकास परिषद (भाविप) पंजाब पश्चिम की ओर से रजनीश सहगल को उनकी मेहनत और परिषद के कार्यों में उनके योगदान को देखते हुए सोशल मीडिया का सह संयोजक बनाया गया है। वह भारत विकास परिषद की जालंधर कैंट शाखा में कई बार सचिव व अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देते आए हैं। पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए रजनीश सहगल ने बताया कि वह पिछले 20 साल से भारत विकास परिषद से जुड़े हैं और निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने इस नये दायित्व के लिए भाविप पंजाब पश्चिम के संरक्षक अध्यक्ष अरुणा पुरी व महासचिव राज कुमार चौधरी का विशेष रूप से धन्यवाद किया। रजनीश सहगल ने कहा कि परिषद जो भी उनकी ड्यूटी लगाएगी वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे I

