

जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी) भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक का 1 जुलाई को स्थापना दिवस मनाया जाता है ।इसी दिन 1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक का भारतीयकरण करते हुए भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य लोगों तक वित्तीय और बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाना और देश की अर्थव्यवस्था को और आगे ले जाना मकसद था। 1 जुलाई 2022 को भारतीय स्टेट बैंक अपना 67वॉ स्थापना दिवस मना रहा है, जिस के उपलक्ष में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय जालंधर ने समाज के हित में एक सराहनीय कदम उठाते हुए जालंधर शहर के पिंगला घर जाकर मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए जरूरत की दवाइयां, जूस और अन्य सामान वितरित किए ।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधिका श्रीमती अनुपमा शर्मा ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हर भारतीय का बैंक है जो उनकी भावनाओं का, उनकी जरूरतों का सम्मान करता है उनकी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करता है और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने का भी प्रयास करता है इसी क्रम में यह एक छोटा सा योगदान करके भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं भारतीय स्टेट बैंक से लोग जुड़े और आगे बढ़े और देश की तरक्की को और आगे ले जाए ।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबंधक विनीत चोपड़ा और शाखा प्रबंधक पवन बस्सी, नरोत्तम कुमार ,धर्मपाल आदि उपस्थित रहे।इसके इलावा पिंगला घर के प्रशासनिक कार्यालय से राजकुमार एवम कैप्टन सुखदेव सिंह उपस्थित रहे।
