
संगरूर (पंजाब दैनिक न्यूज़) संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान जीत गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को हराया। पहले राउंड से मान बढ़त बनाकर चले थे, जो बीच में एक दो बार टूटी। मगर आखिर में मान जीत गए। 1999 लोकसभा चुनाव में भी सिमरनजीत सिंह मान ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी हैट्रिक नहीं लगा सकी। पिछले दो इलेक्शन भगवंत मान ने जीते थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के दलवीर गोल्डी, चौथे नंबर पर भाजपा के केवल ढिल्लो और पांचवें नंबर पर अकाली दल की कमलदीप कौर राजोआणा रहे।अभी तक हुई गिनती में शहरी इलाकों में बीजेपी को मिल रही वोट का सीधा-सीधा नुकसान आम आदमी पार्टी को हुआ। ग्रामीण इलाकों में मान आगे रहे और शहरी में गुरमेल सिंह। बीजेपी को जो वोट मिले वो शहरी इलाके के ही थे। बीजेपी ने आप को काफी नुकसान पहुंचाया है।संगरूर लोकसभा सीट के तहत वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की दिड़बा शिक्षा मंत्री मीत हेयर की बरनाला और सीएम भगवंत मान की धूरी विधानसभा सीट आती है। इसके अलावा अमन अरोड़ा की सुनाम और नरिंदर कौर भारज की संगरूर सीट भी इसी लोकसभा हलके के अधीन है। इस तरह गुरमेल और मान के बीच कड़ा मुकाबला रहा।
