

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पिछले लंबे समय से माइंड ट्रैक कॉलेज बस्ती शेख जालंधर में अलग-अलग तरह के डिप्लोमा कोर्स करवाए जा रहे हैं I इसी संदर्भ में आज कॉलेज के प्रांगण में 126 विद्यार्थियों को डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी 2 साल, डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट 2 और 3 साल, अलग-अलग कोर्स के बाद सर्टिफिकेट वितरित किए गए Iकॉलेज के चेयरमैन गीतरतन खैहरा ने पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हैं बताया कि कॉलेज में डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्सेज 2 तथा 3 साल का करवाया जा रहा है, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी 2 साल, डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट 2 और 3 साल, डिप्लोमा इन नैनी केयर डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 2 साल का, डिप्लोमा इन कुकिंग एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन कारपेंटर जो कि स्वामी विवेकानंद सर्व शिक्षा अभियान (रजि.) जो कि भारत सरकार के अंडर पिछले 18- 20 सालों से चल रहा है I आज अलग-अलग डिप्लोमा कोर्सेज के 2 – 3 साल की परीक्षाएं ली गई , जिसमें 234 बच्चों ने भाग लिया, खैहरा ने बताया कि कॉलेज में स्किल डिवेलपमेंट के काफी कोर्सेज है जिसने बच्चे 1 साल और 2 साल के कोशिश करके गवर्नमेंट जॉब भी अप्लाई करते हैं यह कोर्स करके बच्चे अपने पैरों पर खड़ा हो सकते हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा के ही महंगे दौर में माइंड ट्रैक कॉलेज बस्ती शेख जालंधर एक वरदान साबित हो रहा है खैहरा ने बताया कि लाखों की लागत से महंगे संस्थानों में होने वाले कोर्सेज माइंड ट्रैक कॉलेज स्वामी विवेकानंद सर्व शिक्षा अभियान (रजि.)जो कि भारत सरकार के के देखरेख में चलाया जा रहा है वहां पर जरूरतमंद छात्रों के लिए बहुत कम फीस पर यह कोर्स कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा छात्र यह कोशिश करके सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं जो कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है I जिनकी मदद से छात्र अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है I खैहरा जानकारी देते हुए बताया कि यह सर टिकट लेने के बाद बच्चा अपना कोई भी बिजनेस खोल सकता है, सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकता है I बच्चों द्वारा खुशी से सॉरी पर लेने के उपरांत चेयरमैन खैहरा,प्रिंसिपल परमिंदर कौर और कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी का धन्यवाद व्यक्त किया I
