
होशियारपुर ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) गढ़दीवाला के गांव बैरमपुर खियाला में रविवार सुबह बोरवेल में गिरे 6 साल के ऋतिक की जिंदगी एनडीआरएफ के जवानों ने निकाल लिया था परंतु हॉस्पिटल ले जाने के बाद बच्चे की मौत हो गई । करीब साढ़े 9 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने उसे उस पाइप से बाहर निकाल लिया, जिसके 100 फीट नीचे वह फंसा था। एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर करीब 2.30 बजे रेस्क्यू आपरेशन शुरु किया था। बच्चा अभी स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में है।इससे पहले, रविवार सुबह 9.30 बजे ऋतिक कच्चे रास्ते के पास स्थित एक बोरवेल में गिर गया था। वह पाइप में करीब 100 फीट नीचे फंस गया था। शुरुआत में लोगों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया लेकिन बाद में राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (एनडीआरएफ) को बुला लिया गया। क्षेत्र के विधायक जसवीर सिंह राजा और डीसी संदीप हंस भी मौके पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फोन पर स्थिति की जानकारी ली।
