







जालंधर रामा मंडी (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) जालंधर के रामा मंडी क्षेत्र के अंतगर्त आते बाबा बुड्डा जी नगर में एक युवक ने खुदकशी कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। युवक की पहचान जतिन्द्र कुमार निवासी बाबा बुड्डा जी नगर के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जतिन्द्र मान की पत्नी ने बताया कि सुबह उसके पति ने दरवाजे के उपर लगी ग्रील से फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। उसने बताया कि जब वह उठी तो उसके दरवाजे की कुंडी लगी हुई थी और समाने के दरवाजे भी बंद था और उसने अपनी पड़ोसी को फोन करके दरवाजा खुलावा और देखा कि जतिन्द्र मान दरवाजे की ग्रील के साथ लटक रहा था। उसने यहा भी बताया कि जतिन्द्र के दोनों हाथ बंधे हुए थे उसने बताया कि घर में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी सब कुछ ठीक ठाक था। पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए थाना रामामंडी के के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जैसे घर वाले बायन देते उसके अधार पर बनती कार्यवाही की जायेगी। सूत्रों की माने तो पति-पत्नी में लड़ाई झगड़ा होता है तथा जो कि खुदकुशी का मुख्य कारण बताया जा रहा है I










