
(पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के हल्का अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक गज्जन माजरा पर सी.बी.आई. ने रेड की है। सी.बी.आई. ने गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। 40 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी के मामले में सी.बी.आई. ने आम आदमी पार्टी के विधायक गज्जन माजरा को निशाने पर लिया है और उक्त कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि लुधियाना के बैंक आफ इंडिया की शिकायत पर सी.बी.आई. ने यह रेड की है। सी.बी.आई. द्वारा गज्जन माजरा के सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि जसवंत सिंह गज्जन माजरा अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।सूत्रों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि अमरगढ़ से विधायक माजरा के खिलाफ इस मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में छापेमारी की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की शिकायत पर जसवंत पर मामला दर्ज किया गया था.
