(पंजाब दैनिक न्यूज़) जम्मू कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली.जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में2 आतंकवादी मारे गए और एक जवान घायल हो गया.इनके पास से दो एके 47 राइफल बरामद की गई हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि घेराबंदी में जैश ए मोहम्मद के दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है.सुरक्षाबलों ने 24 अप्रैल को भी पुलवामा में ही लश्कर-ए-तैयबा के एक डिप्टी कमांडर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकवादियों की पहचान आरिफ अहमद हजार उर्फ रेहान (लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर बासित का डिप्टी), अबू हुजैफा उर्फ हक्कानी (पाकिस्तानी आतंकवादी) और श्रीनगर के खानयार निवासी नतीश वानी उर्फ हैदर के रूप में की गई थी.
