श्री मुक्तसर साहिब ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या की कितना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं I पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब नकोदर के कपड़ा व्यापारी की हत्या की वारदात के बाद आज पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में बड़ी वारदात सामने आई है। श्री मुक्तसर साहिब से 25 नवंबर को अपह्रत नौजवान हरमन का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि हरमन की रिहाई के लिए अपहरणकर्त्ताओं द्वारा 30 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। आज हरमन का शव बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक मां बाप के इकलौते 20 वर्षीय बेटे हरमन का 25 नवंबर को अपहरण हो गया था।अपहरणकर्त्ताओं द्वारा परिवार से 30 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी। पीड़ित परिवार के घर चिट्ठियां भी भेजी गई। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि वारदात में संलिप्त कई आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एक खबर के मुताबिक वारदात में पंजाब और राजस्थान के गैंगस्टरों का नैक्सेस इनवॉल्व है।पुलिस इस नैक्सेस से जुड़े कई आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है। जल्द ही पुलिस वारदात को लेकर बड़े खुलासे कर सकती है।
