







हिमाचल (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) हिमाचल के ऊना जिले में भरवाई-मुबारकपुर रोड पर किन्नू के पास पंजाब ट्रांसपोर्ट की निजी करतार बस सर्विस और सेना के ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। बस की साइड वाले सारे शीशे टूट गए। 2 महिलाएं गंभीर जबकि 3 को मामूली चोटें आई हैं। बता दें कि बस जालंधर से चिंतपूर्णी की तरफ जा रही थी। जबकि सेना का ट्रक मैकलोडगंज से मुबारकपुर की तरफ जा रहा था। दोनों वाहनों की किन्नू के पास टक्कर हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। घायलों को चिंतपूर्णी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही पूरे मामले के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी I










