होशियारपुर पंजाब दैनिक न्यूज़ (कमल रत्तू ) जिला होशियारपुर की डीसी कोमल मित्तल ने बताया कि होशियापुर-टांडा रोड पर गांव लाचोवाल स्थित टोल प्लाजा 14 दिसम्बर को रात 12 बजे से बंद कर दिया गया है उन्होंने बताया कि बताया कि होशियारपुर-टांडा बी.ओ.टी. का समय पूरा हो गया है और सरकार की ओर से टोल प्लाजा की अवधि जानकारी देते डी.सी. को और आगे नहीं बढ़ाया गया। 
