मुकेरिया (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठीया ने मुकेरिया पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार कमल रत्तू के बेटे स्व. प्रदीप रत्तू के निधन के बाद परिवार के साथ दुख साझा किया I मजीठिया ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में प्रदीप रत्तू के जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उन्होंने परमात्मा से बिछड़ी हुई आत्मा को अपने चरणों में निवास देने की प्रार्थना की और कहा की शिरोमणि अकाली दल इस दुख की घड़ी में रत्तू परिवार के साथ खड़ा है I इस अवसर पर स्व.प्रदीप रत्तू के पिता कमल रत्तू,राजेश रत्तू,पार्षद पूनम रत्तू,सरबजोत सिंह साबी, एडवोकेट नरिंद्र शर्मा, एडवोकेट दिवाकर महाजन, राकेश अरोड़ा राजिंद्रा अकैडमी, रोहित अग्रवाल, गुरविंदर सिंह, विनोद कुमार, दलजीत कुमार रत्तू, कमल रत्तू, तिलक राज रत्तू, बलजीत सिंह बल्ली भी मौजूद थे I
