जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ )विवादों में रहने वाले जालंधर के कुलर पिज्जा कपल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वायरल होने के साथ-साथ अपनी हदों को भूलकर हथियारों को प्रमोट कर रहा है ऐसा ही एक मामला उनके द्वारा वीडियो बना कर किया गया है I PIZZA बेचकर सोशल मीडिया पर वाहवाही हासिल करने वाले जालंधर के कुल्लड पीजा पति पत्नी ने अब गैंगस्टर वाद को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है सीएम पंजाब और डीजीपी पंजाब के आदेशों की हवा निकालने वाले खुद को सेलिब्रिटी समझने वाले फ़ास्ट फ़ूड के धंधे से संलिप्त पति पत्नी की वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हीं के द्वारा डाली गई है। कुल्लड पीजा ज्योति के नज़दीक दुकान चलाने वालो ने अब बंदूकें पकड़ कर सोशल मीडिया पर गन क्लचर को प्रमोट किया है, सुबह ही गन क्लचर को प्रमोट करने वाले पुलिस मुलाजिम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था कि अब कुल्लड पीजा की सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आई है। जिनके खिलाफ भी पुलिस कारवाई करेगी I लोगों का मानना है कि ऐसे लोगों पर पंजाब सरकार और पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि आने वाले दिनों में कोई सोशल मीडिया पर हथियार कल्चर को बढ़ावा ना दे सके I
