मुकेरिया (पंजाब दैनिक न्यूज़) मुकेरिया के वरिष्ठ पत्रकार कमल रत्तू के छोटे बेटे प्रदीप रत्तू (33) कल देर शाम जालंधर के पिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई,उनके निधन की खबर जब पता चली तो मुकेरिया निवासियों में शोक की लहर दौड़ गई और लोग उनके घर शोक व्यक्त करने पहुंचने लगे I स्व. प्रदीप रत्तू का अंतिम संसकार मुकेरिया श्मशान घाट में 11 बजे किया जाएगा I पंजाब दैनिक न्यूज़ की पूरी टीम और पत्रकार भाईचारे ने कमल रत्तू परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में दुख व्यक्त किया है I
