







चंडीगढ़ (Punjab Dainik News) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़े स्तर पर जिला पंजाब भर में कांग्रेस जिला प्रधान बदले, बलराज ठाकुर की जगह बेरी को मिली शहरी की जिम्मेदारीअध्यक्षों के बदलाव और नियुक्तियां की गई हैं। यह सूची के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई है। कुल 28 जिलाध्यक्षों को बदला गया है। प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही सीनियर वाइस प्रधानों की लिस्ट भी जारी की गई है, जालंधर से सीनियर कांग्रेसी नेता और पार्षद पति मनोज मनु बड़िंग सीनियर वाइस प्रधान बनाया गया है I
लिस्ट देखें










