जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला कमेटी बस्ती गुज़ा जालंधर द्वारा गौशाला के प्रांगण में गोपाष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया I जैसे कि ग्रंथों में वर्णित है कि गौ माता की सेवा करने से पूजा अर्चना करने से 33 कोटि देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सुबह से ही गौशाला के प्रांगण में गौ माता की पूजा करने वालों की संख्या जैसे जैसे दिन बढ़ता गया बढ़ती गई और पहली बार हुआ कि हजारों की गिनती में क्षेत्र वासियों ने शहरवासियों ने गौ माता से आशीर्वाद लिया सुबह पंडित विपिन शर्मा और उनके साथियों द्वारा गौशाला के प्रांगण में बनाए गए हवन कुंडों में विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण करके यज्ञ किया जिसमें 50 के करीब जोड़ों ने भाग लिया और गौ माता से प्रार्थना की कि संसार में कोई भी दुखी ना रहे सभी को सभी प्रकार के सुख मिले मुख्य यजमान के रूप मे जितेंद्र कुमार सनी और उनकी धर्मपत्नी जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगूराल के छोटे भाई सनी अंगूराल और उनकी पत्नी शामिल हुए उनके साथ प्रमोद अग्रवाल साहिल गुप्ता संजीव गुप्ता मनीष जुगल धीर अध्यक्ष लकी मल्होत्रा सुमन मल्होत्रा ओमप्रकाश चेतल सुनीता चेतल दविंदर अरोड़ा अंजू अरोड़ा सुनंदा योगेश मल्होत्रा तरविंदर सोई कमल मेहता बबू बाजाज . बस्ती बावा खेल के पुलिस अधिकारी सरदार गगनदीप सिंह सेखों और अन्य साथी प्रमुख रूप से शामिल हुए शामिल हुए सभी ने मिलकर गौमाता से चरण वंदना की कि संसार में सभी लोगों को सभी तरह के सुख मिले कोई भी दुखी ना रहे गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष लकी मल्होत्रा और उनके सभी साथियों ने सभी गौ भक्तों का इससे यज्ञ में शामिल होने पर और गौ माता का आशीर्वाद लेने पर हार्दिक दिल से धन्यवाद किया की की सभी क्षेत्र वासियों ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया है परमात्मा गौमाता उनकी सभी तरह की अरदासे कबूल करें इस सारे को संपूर्ण करने के लिए सभी साथियों ने दिन रात मेहनत की इसमें विशेष रूप से गौशाला प्रबंधक कमेटी के महामंत्री बालकिशन मैंनी रमेश विज चमन लाल सभरवाल मोहित सरीन प्रदीप महाजन नीटु महाजन जगदीश चोपड़ा राणा नैयर गोवर्धन पुरी दीपक भल्ला नवनीत भल्ला सूरज प्रकाश भीमसेन मेंदीरत्ता ब्रह्स्वरूप राजीव वर्मा राजू नैयर कार्यक्रम के संयोजक श्री देवेंद्र अरोड़ा जी ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की कि जो पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला कमेटी द्वारा एक सुंदर भव्या एयर कंडीशन हाल बना दिया गया है जो हर वक्त लोगों की सेवा के लिए तैयार है जिस किसी ने भी अपने सुख दुख में कोई भी कार्य करने हो यह हाल लेकर कार्य कर सकता है और इसके आगे दूसरा हाल की तैयारी हो रही है सीडीओ की तैयारी हो रही है लिफ्ट की तैयारी हो रही है आने वाले दिनों में गोशाला गौ माता की सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी अपने आप को तैयार कर रही है उन्होंने सभी शहर वासियों को क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि भवन निर्माण में अपना अपना योगदान जरूर डालें गौ माता का आशीर्वाद उन सभी को मिलेगा सुनंदा योगेश मल्होत्रा लकी मल्होत्रा सुमन मल्होत्रा जी ने सभी क्षेत्र वासियों का गौशाला कमेटी का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि ऐसे ही सामाजिक धार्मिक कार्य श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला के प्रांगण में चलते रहेंगे और सारे कार्य आपके सहयोग से ही होंगे और सभी तरह के सुझाव भी आमंत्रित हैं I
