जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रधान जॉय मालिक की अगुवाई में अभी तक का सबसे बड़ा 60 सदस्यों का ‘मार्किट टूर’ का आयोजन किया I जिसमें सभी सदस्यों को खुला निमंत्रण दिया गया था। इस दौरान रोज मर्रा की व्यस्त ज़िंदगी मे से कुछ पल मस्ती के व्यतीत करने कुल 60 सदस्य शिमला पहुंचे जहां 5 सितारा होटल रेजेंटा (मोशब्रा) रिसोर्ट में 2 रातें रुकने से लेकर खाने-पीने का इंतज़ाम किया गया था। इस दौरान सभी सदस्यों ने जालंधर से सुबह करीब साढ़े 6 बजे MLA रमन अरोड़ा द्वारा दी गई हरी झंडी के पश्चात शिमला के लिए कूच किया और रास्ते में बहुत ही बढ़िया रेस्टोरेंट में नाश्ते का इंतेजाम किया गया था। जिसके पश्चात सभी सदस्य सीधा शिमला पहुंचे। जहां सभी ने दोपहर का भोजन, शाम की चाय व रात्रि डीजे पार्टी की जिस दौरान विभिन्न गेम्ज़ खिलाई गई। इस दौरान सभी सदस्यों ने खूब लुत्फ लिया। इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों को सभी ने सराहा तो विजेताओं को इनामों से नवाजा भी गया। वही अगले दिन नाश्ते पश्चात सभी ने शिमला रिज, माल रोड बाजार का दौरा किया। इसके अतिरिक्त सभी ने जाखू मंदिर, कुफ़्री घूमते हुए देर शाम जालंधर वापसी की। इस दौरान सभी ने आपस मे खूब बातचीत की व डीजे पार्टी दौरान नाच-गाकर एन्जॉय किया। इस मौके जॉय मालिक ने कहा कि वह सभी सदस्यों के प्रति डेडिकेट है और उनकी मार्किट में उन्हें कोई समस्या न आए। वहीं वह मार्किट स्तर पर उनके व्यस्त जीवन मे से कुछ पल उन्हें एन्जॉय करवाने के लिए भी समर्पित है। अपनी जिम्मेवारी वहन करते हुए जो कार्य किसी मजबूरी वश नही हो सका उन्होंने किया। इस दौरान जॉय मलिक (प्रधान), राकेश कपूर (सेक्टरी), मनोज कपिला (चीफ ऑर्गेनाइजर), गगन छाबड़ा( कैसियर ), टीएस बेदी, राजेश बत्रा, संजीव तलवाड़, सुरेश गुप्ता, अखिलेश मेहता, रंजीत सिंह, अमनदीप सिंह, परविंदर संधू, हरविंदर सिंह, वरिंदर शर्मा, अभिषेक कालड़ा, प्रणव खुराना, संजय कोछर, मुनीश थापर, दीपक बस्सी, गुरप्रताप सिंह, सुनील गग, परमजीत सिंह सेतिया, भारत भूषण रिचि, हरप्रीत सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार, संजीव शर्मा, अजय गुप्ता, अमित गुलाटी, संजय कुमार, तरुणदीप सिंह, दीपक बस्सी, अमरजीत सिंह, बलदेव आहूजा, रोहित, भूपेश, दीपक चोपड़ा, अंकुर आदि मौजूद रहे। प्रधान जॉय मलिक ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे टूर व अन्य समागम किए जाते रहेंगे जिससे कि एसोसिएशन के सदस्यों में आपसी प्यार और सद्भावना बनी रहे i

