जालंधर छावनी पंजाब दैनिक न्यूज़ (अनिल कुमार) हर साल की तरह इस साल भी जालंधर छावनी में शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी का 752वॉ प्रकाश उत्सव बड़ी ही श्रद्धा एवं उत्साह सहित 4 नवंबर को मनाया जा रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए कैंट टांक क्षत्रिय सभा के सदस्यों ने बताया कि 3 नवंबर को कैंट गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रत्येक वर्ष की भांति विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है जिसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं 4 नवंबर को कैंट गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक कीर्तन दरबार करवाया जा रहा है। जिसमें भारतवर्ष के महान संत बाबा निर्मल दास जी जोडा़ वाले भक्तों को बाबा नामदेव जी महाराज की अमृतवाणी से जुड़ेंगे। कैंट टांक क्षत्रिय सभा के पदाधिकारी समागम हेतु संत बाबा निर्मल दास जी रायपुर रसूलपुर जौडा़ वालो को निमंत्रण देने गए। इस मौके पर प्रधान संजीव कुमार, पूर्व पार्षद हरविंदर सिंह पप्पू ,चरणजीत चन्नी ,प्रिंस बेदी, मनी, अनमोल व अन्य उपस्थित थे। सभा की तरफ से सभी श्रद्धालुओं को निवेदन किया गया है कि वह इस नगर कीर्तन और समागम में पहुंचकर समागम की शोभा को बढ़ाए और भगत बाबा नामदेव जी का का आशीर्वाद प्राप्त करें I