जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) रंगो के मनमोहक पर्व होली पर हर व्यक्ति मस्ती में झूमने को और मन भर के रंगों के इस त्यौहार को मनाने के लिए उत्सुक रहता है । बच्चे,बड़े और बुजुर्ग और महिला एवं पुरुष हर वर्ग के लोग अपने अपने तरीके से इस मनमोहक रंगों के त्योहार को मनाते हैं । इसी क्रम में आज भारतीय स्टेट बैंक की कूल रोड़ न्यू जवाहर नगर स्थित शाखा के प्रबंधक पवन बस्सी ने अपनी शाखा में सभी कर्मचारियों के साथ होली के इस रंगारंग पर्व को मनाया और शाखा में आये हुए सभी ग्राहकों को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री पवन बस्सी के अलावा, श्री प्रवीण कुमार श्री नरिंदर कुमार, श्रीमती कमलदीप कौर, श्रीमती सुखविंदर कौर, श्रीमती सीमा, श्रीमतीं इंदु, श्रीमती कुलविंदर कौर आदि उपस्थित रहे।
